हैदराबाद हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से लौटी महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई
By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:07 IST2021-12-02T19:07:47+5:302021-12-02T19:07:47+5:30

हैदराबाद हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से लौटी महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई
हैदराबाद, दो दिसंबर ब्रिटेन से लौटी 35 वर्षीय एक महिला यात्री हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गयी जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी है। तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राव के मुताबिक महिला के जांच के नमूनों को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिसके बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि महिला यात्री कोरोना के किस स्वरूप से संक्रमित है।
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महिला को तब से पृथकवास और उपचार के लिए सरकारी तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (टीम्स) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
महिला बुधवार को दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पहुंचे 325 यात्रियों में शामिल थी। अन्य सभी यात्री जांच में निगेटिव पाए गए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।
तेलंगाना सरकार ने कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।