लाइव न्यूज़ :

बिहार में महिला पुलिस अधिकारी ने पति को रातों-रात बना दिया IPS, यूनिफार्म में फोटो वायरल, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2021 19:13 IST

रेशू कृष्णा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला, जिसमें वह खुद अपने पति के साथ में थीं और उनके पति आईपीस की वर्दी में थे.

Open in App
ठळक मुद्देरेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ. सौरभ कुमार से विवाह किया था.सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं.रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं.

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल में पदस्थापित एसडीपीओ(डीएसपी) रेशू कृष्णा अपने पति को रातों-रात आईपीएस बनाने के मामले में बुरी तरह से फंसती दिख रही हैं.

 

दरअसल, रेशू कृष्णा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला, जिसमें वह खुद अपने पति के साथ में थीं और उनके पति आईपीस की वर्दी में थे. पति को खाकी वर्दी में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना रेशू कृष्णा को भारी पड़ गया. बताया जाता है कि हाल के दिनों में रेशू कृष्णा अपने पति के साथ फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगीं. किसी ने इसकी शिकायत पीएमओ में कर दी.

शिकायत करने वाले ने पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) को भेजे अपने पत्र कहा है कि एसडीपीओ यह कहती हैं कि उनके पति आईपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं. कहा जा रहा है कि इस शिकायत पर पीएमओ ने जांच की. वहां कोई आईपीएस नहीं है. इसके बाद पीएमओ ने मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया. पत्र आते ही मुख्यालय में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया.

मुख्यालय ने गुपचुप तरीके से जांच की. अब इसकी जांच भागलपुर एसएसपी नताशा गुडिया से कराई जा रही है. वहीं, मामले को तूल पकड़ते देख एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है. साथ ही विवादित तस्वीरें हटा ली है. मामला इतना हाइप्रोफाइल हो गया है कि पुलिस मुख्यालय भी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.

उसे न कुछ लिखते बन रहा है और न कहते. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले की रिपोर्ट सौंप दी गई है. वहीं, भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेरे पास जांच के लिए एक पत्र आया है. मैंने एसडीपीओ से लिखित जानकारी मांगी है. अभी तक उनकी तरफ से लिखित जवाब नहीं आया है. एसएसपी मैडम के छुट्टी पर जाने से पहले जांच या रिपोर्ट भेजी गई है या नहीं, यह मुझे नहीं पता है.

ये मैडम ही बता सकेंगी. वहीं, इस मामले में एसडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मामला इसलिए भी उलझ गया है क्योंकि सैन्य और पुलिस पोशाकों को आम आदमी को पहनने पर पाबंदी है. इससे जुडे़ तमाम नियम व कानून प्रावधान सशस्त्र बल अधिनियम, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में भी हैं.

आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा छह में इस पर प्रतिबंध है. बता दें कि रेशू कृष्णा पटना की निवासी हैं. रेशू ने बीपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी. भोजपुर जिले में अपनी तैनाती के दौरान कई कांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर सुर्खियों में आई थीं.

इसके बाद महिला बटालियन में तैनात हुई. फिर कहलगांव में एसडीपीओ के रूप में तैनाती हुई. रेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ. सौरभ कुमार से विवाह किया था. सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं. वहीं रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं. वह 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में 13वें स्थान पर व महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर रही थीं.

टॅग्स :पटनादिल्लीबिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा