बिहार में महिला पुलिस अधिकारी ने पति को रातों-रात बना दिया IPS, यूनिफार्म में फोटो वायरल, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2021 19:13 IST2021-08-04T19:11:57+5:302021-08-04T19:13:19+5:30

रेशू कृष्णा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला, जिसमें वह खुद अपने पति के साथ में थीं और उनके पति आईपीस की वर्दी में थे.

Woman police officer sdpo reshu krishna wear ips uniform her husband pmo photo viral in uniform created a stir | बिहार में महिला पुलिस अधिकारी ने पति को रातों-रात बना दिया IPS, यूनिफार्म में फोटो वायरल, मचा हड़कंप

वह 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में 13वें स्थान पर व महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर रही थीं. (फाइल फोटो)

Highlightsरेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ. सौरभ कुमार से विवाह किया था.सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं.रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं.

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल में पदस्थापित एसडीपीओ(डीएसपी) रेशू कृष्णा अपने पति को रातों-रात आईपीएस बनाने के मामले में बुरी तरह से फंसती दिख रही हैं.

 

दरअसल, रेशू कृष्णा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला, जिसमें वह खुद अपने पति के साथ में थीं और उनके पति आईपीस की वर्दी में थे. पति को खाकी वर्दी में फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना रेशू कृष्णा को भारी पड़ गया. बताया जाता है कि हाल के दिनों में रेशू कृष्णा अपने पति के साथ फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगीं. किसी ने इसकी शिकायत पीएमओ में कर दी.

शिकायत करने वाले ने पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) को भेजे अपने पत्र कहा है कि एसडीपीओ यह कहती हैं कि उनके पति आईपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं. कहा जा रहा है कि इस शिकायत पर पीएमओ ने जांच की. वहां कोई आईपीएस नहीं है. इसके बाद पीएमओ ने मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया. पत्र आते ही मुख्यालय में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया.

मुख्यालय ने गुपचुप तरीके से जांच की. अब इसकी जांच भागलपुर एसएसपी नताशा गुडिया से कराई जा रही है. वहीं, मामले को तूल पकड़ते देख एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है. साथ ही विवादित तस्वीरें हटा ली है. मामला इतना हाइप्रोफाइल हो गया है कि पुलिस मुख्यालय भी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.

उसे न कुछ लिखते बन रहा है और न कहते. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले की रिपोर्ट सौंप दी गई है. वहीं, भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेरे पास जांच के लिए एक पत्र आया है. मैंने एसडीपीओ से लिखित जानकारी मांगी है. अभी तक उनकी तरफ से लिखित जवाब नहीं आया है. एसएसपी मैडम के छुट्टी पर जाने से पहले जांच या रिपोर्ट भेजी गई है या नहीं, यह मुझे नहीं पता है.

ये मैडम ही बता सकेंगी. वहीं, इस मामले में एसडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मामला इसलिए भी उलझ गया है क्योंकि सैन्य और पुलिस पोशाकों को आम आदमी को पहनने पर पाबंदी है. इससे जुडे़ तमाम नियम व कानून प्रावधान सशस्त्र बल अधिनियम, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में भी हैं.

आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा छह में इस पर प्रतिबंध है. बता दें कि रेशू कृष्णा पटना की निवासी हैं. रेशू ने बीपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी. भोजपुर जिले में अपनी तैनाती के दौरान कई कांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर सुर्खियों में आई थीं.

इसके बाद महिला बटालियन में तैनात हुई. फिर कहलगांव में एसडीपीओ के रूप में तैनाती हुई. रेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ. सौरभ कुमार से विवाह किया था. सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं. वहीं रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं. वह 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में 13वें स्थान पर व महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर रही थीं.

Web Title: Woman police officer sdpo reshu krishna wear ips uniform her husband pmo photo viral in uniform created a stir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे