पूर्वी दिल्ली में महिला फोटोग्राफर का कैमरा चोरी
By भाषा | Updated: November 10, 2021 00:01 IST2021-11-10T00:01:43+5:302021-11-10T00:01:43+5:30

पूर्वी दिल्ली में महिला फोटोग्राफर का कैमरा चोरी
नयी दिल्ली, नौ नवंबर पूर्वी दिल्ली में एक पत्रिका की महिला फोटोग्राफर का कैमरा और लैंस कथित तौर पर ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों ने चुरा लिए जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये है।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम को उस समय हुई, जब 65 वर्षीय पीड़ित फोटोग्राफर मदर डेयरी रोड पर खड़ी होकर नोएडा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान, एक ऑटोरिक्शा उनके पास आकर रुका और किराये की बात तय करने के बाद महिला ऑटो में सवार हो गईं। इस ऑटो में चालक के अलावा दो लोग पहले से ही सवार थे।
प्राथमिकी के मुताबिक, चालक ने फोटोग्राफर से बैग वाहन में पीछे की तरफ रख देने को कहा ताकि तीनों लोग आसानी से बैठ सकें। बाद में ऑटो चालक ने उन्हें नोएडा के लिए दूसरा ऑटो लेने की बात कहते हुए शाम करीब सात बजे मयूर विहार-1 रोड पर उतार दिया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह दूसरा ऑटो लेकर जब घर पहुंचीं तो बैग से कैमरा और लैंस गायब थे और आरोपियों ने उसमें पत्थर भर दिए थे।
इस संबंध में शकरपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।