फतेहपुर (उप्र), 26 दिसंबर फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव के मजरा गुलरियनपर में एक महिला की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव के मजरा गुलरियनपर में शनिवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर योगमाया (26) की हत्या कर दी गयी। इस सिलसिले में आज महिला के पति इंद्रमोहन और गोरखपुर जिले की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला के पति के अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है और शायद हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध ही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।