ट्रेन से कटकर महिला की मौत
By भाषा | Updated: April 12, 2021 11:52 IST2021-04-12T11:52:59+5:302021-04-12T11:52:59+5:30

ट्रेन से कटकर महिला की मौत
बलिया (उप्र), 12 अप्रैल मऊ थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला की कथित तौर पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर कल अपराह्न 35 वर्षीय महिला दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होते समय गिर गई तथा उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रताप ने सोमवार को बताया कि महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन में चढ़ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।