बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को दिया जन्म

By भाषा | Updated: March 17, 2021 12:32 IST2021-03-17T12:32:08+5:302021-03-17T12:32:08+5:30

Woman gives birth to a baby girl during a flight from Bangalore to Jaipur | बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को दिया जन्म

बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को दिया जन्म

नयी दिल्ली,17मार्च इंडिगो की बेंगलुरु-जयपुर उड़ान के दौरान विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया,‘‘ बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।’’

इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman gives birth to a baby girl during a flight from Bangalore to Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे