शाहजहांपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

By भाषा | Updated: April 3, 2021 10:31 IST2021-04-03T10:31:37+5:302021-04-03T10:31:37+5:30

Woman gang raped in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

शाहजहांपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

शाहजहांपुर (उप्र), तीन अप्रैल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तीन लोगों ने कथित रूप से एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, मस्सा सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना मिर्जापुर अंतर्गत बड़ी सरैया में रहने वाली 25 वर्षीय एक महिला को 22 मार्च को तीन युवक उसकी छत से जबरन अपने साथ ले गये, जब वह मोबाइल पर बात कर रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला को गांव के ही एक व्यक्ति के मकान में जबरदस्ती ले जाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।

सिंह के अनुसार महिला आरोपियों के चंगुल से छूट गयी लेकिन उसने इतने दिनों तक यह बात किसी को नहीं बताई। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है जब वह होली पर घर आया तो महिला ने शुक्रवार को उसे पूरी बात बताई और फिर पुलिस में शिकायत कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman gang raped in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे