जलपाईगुड़ी (प. बंगाल), 12 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागान में एक महिला ने बिना किसी हथियार के अकेले तेंदुए से मुकाबला किया।
भटखावा चाय बागान में काम के दौरान तेंदुए ने लीला ओरांव पर हमला कर दिया। इसके बाद ओरांव बहादुरी दिखाते हुए खाली हाथ ही तेंदुए से भिड़ गई और करीब 10 मिनट बाद तेंदुआ भाग खड़ा हुआ।
बागान के सूत्रों ने बताया कि बाद में अन्य श्रमिकों ने ओरांव को घायल अवस्था में लीलाबड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में महिला का उपचार करने वाले डॉ संदीपन सरकार ने कहा, '' महिला का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत पहले से बेहतर है। हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।