दीवार गिरने से महिला की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: September 15, 2021 13:04 IST2021-09-15T13:04:28+5:302021-09-15T13:04:28+5:30

Woman dies due to wall collapse, two injured | दीवार गिरने से महिला की मौत, दो घायल

दीवार गिरने से महिला की मौत, दो घायल

बलिया (उप्र), 15 सितंबर जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में बुधवार को सुबह बरसात के कारण एक दीवार गिर जाने से उसमें दब कर एक महिला की मौत हो गई तथा उसका पति और पौत्र घायल हो गये ।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरूपुर गांव में बुधवार को सुबह राम बचन राजभर के मकान की दीवार बरसात के कारण गिर गई । घर में मौजूद राम बचन राजभर (55), उनकी पत्नी पुरुषोत्तमी देवी (50) और पौत्र अमन दीप (7) दीवार के मलबे में दब गये ।

ग्रामीणों ने उन्हें निकाला और रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये , जहां चिकित्सकों ने पुरुषोत्तमी देवी को मृत घोषित कर दिया । राम बचन राजभर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies due to wall collapse, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे