बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत, इंजीनियर निलंबित

By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:31 IST2021-08-06T14:31:33+5:302021-08-06T14:31:33+5:30

Woman dies after being struck by electric wire, engineer suspended | बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत, इंजीनियर निलंबित

बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत, इंजीनियर निलंबित

बलिया (उप्र), छह अगस्त जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के कारण टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । इस मामले में लापरवाही बरतने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है ।

बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक आर के तिवारी ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में कल रात्रि बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर गिर गया था । शुक्रवार सुबह शौच के लिए जा रही चंदा देवी (35) बिजली के तार की चपेट में आ गई तथा उसकी मौत हो गई ।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । पुलिस अधिकारियों ने समझा कर कुछ देर बाद चक्का जाम समाप्त कराया ।

इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आपत्ति जताई। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता रविंद्र कुमार जैन ने बिजली विभाग के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज को निलंबित व कार्यरत अस्थायी बिजली कर्मी को बर्खास्त कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies after being struck by electric wire, engineer suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे