बांदा में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 21, 2020 10:38 IST2020-12-21T10:38:40+5:302020-12-21T10:38:40+5:30

Woman commits suicide by hanging herself in Banda | बांदा में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 21 दिसंबर बांदा जिले में बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में रविवार शाम एक महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

बदौसा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने सोमवार को बताया, "भदावल गांव के मजरा मुंशी पुरवा में रविवार शाम रामनरेश की पत्नी सुमन (21) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।"

उन्होंने बताया, "घटना के समय अन्य परिजन खेत पर काम करने गए है। सुमन का पति गुजरात के सूरत शहर में किसी निजी कंपनी में काम करता है।"

एसएचओ ने बताया, "फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पड़ोसियों ने बताया कि खर्च के लिए पैसे मांगने पर रविवार सुबह सास और बहू के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।"

भदावल गांव के ग्राम प्रधान रावेन्द्र वर्मा ने बताया, "सुमन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं, उसका पति गुजरात में मजदूरी करता है। खर्च को लेकर अक्सर परिवार में विवाद होता रहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman commits suicide by hanging herself in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे