पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:10 IST2021-08-03T20:10:08+5:302021-08-03T20:10:08+5:30

Woman commits suicide by hanging after quarrel over phone with husband | पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

एटा (उप्र) तीन अगस्त जिले में मलावन थानाक्षेत्र के नगला भूपाल गांव में 27 वर्षीय एक महिला ने पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

महिला के ताऊ जगरूप सिंह ने बताया कि मायके में उनकी भतीजी रंजना ने सोमवार रात पति के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रंजना के ससुरालियों को दे दी गई हैं किंतु अभी तक कोई भी ससुराली नहीं आया है।

सिंह ने बताया कि पांच साल पहले रंजना की शादी जनपद कासगंज के ग्राम बहेलिया के कृष्ण गोपाल के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही पति-पत्नी में गृह क्लेश होने लगी थी। उन्होंने बताया कि पति के साथ झगडे के बाद रंजना एक महीने पहले अपनी ससुराल से नाराज होकर मायके आ गयी थी। इस दंपति की तीन वर्षीय एक पुत्री भी है।

प्रभारी निरीक्षक मलावन पंकज मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच फोन पर हुये झगड़े में ऐसा क्या हुआ कि रंजना ने फांसी लगाकर जान दे दी, पुलिस कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना की तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman commits suicide by hanging after quarrel over phone with husband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे