महिला 73 लाख रूपये मूल्य की ड्रग और नकदी के साथ पकड़ी गयी
By भाषा | Updated: January 18, 2021 17:53 IST2021-01-18T17:53:31+5:302021-01-18T17:53:31+5:30

महिला 73 लाख रूपये मूल्य की ड्रग और नकदी के साथ पकड़ी गयी
मुम्बई, 18 जनवरी मुम्बई के बांद्रा इलाके में एक महिला के कब्जे से 73 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ एवं नकदी जब्त किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुम्बई पुलिस की मादक पदार्थ इकाई के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार दोपहर को बांद्रा के लिंकिंग रोड से नजमा अहमद शेख (35) को गिरफ्तार किया गया जो माहिम में रहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पहले 10 लाख रूपये मूल्य का एमडीएमए मादक पदार्थ, जिसे बोलचाल में एक्टैसी (परमानंद) कहा जाता है, एवं 20,000 रूपये नकद जब्त किये। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुर्ला में रविवार को छापा मार गया और 54 लाख रूपये मूल्य की दो किलोग्राम चरस एवं 9.45 लाख रूपये नकद जब्त किये गये।’’
अधिकारी ने बताया कि महिला पर एनडीपीएस की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं और उसके तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।