सीतापुर (उप्र) 21 दिसंबर सीतापुर शहर के घूरा मऊ इलाके में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला और एक बेटे का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार शाम की है। उन्होंने बताया कि घूरा मऊ में नीतू (34) ने अपने बच्चों नितिन (12), शुभ (छह) और लवली (चार) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुभ और लवली की मौत हो गई।
नीतू और नितिन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।