साइबर ठगी कर महिला के खाते से निकाले करीब एक लाख रुपये

By भाषा | Updated: May 28, 2021 12:54 IST2021-05-28T12:54:58+5:302021-05-28T12:54:58+5:30

Withdrawing nearly one lakh rupees from a woman's account by cyber cheating | साइबर ठगी कर महिला के खाते से निकाले करीब एक लाख रुपये

साइबर ठगी कर महिला के खाते से निकाले करीब एक लाख रुपये

नोएडा, 28 मई नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला से साइबर ठगी कर उसके खाते से एक लाख रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना सेक्टर 49 के थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में रहने वाले सज्जन गर्ग ने थाना सेक्टर 49 में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिकायत में उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों ने उनकी पत्नी स्वाति को फोन किया। उन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और किसी तरह उनसे बैंक अकाउंट का ओटीपी नंबर हासिल कर लिया।

सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार साइबर ठगों ने स्वाति के खाते से 1,38,000 रुपये निकाल लिये।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Withdrawing nearly one lakh rupees from a woman's account by cyber cheating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे