गुपकर से लोन का हटना आश्चर्यजनक नहीं, और कई भी निकलेंगे : भाजपा नेता

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:59 IST2021-01-20T20:59:59+5:302021-01-20T20:59:59+5:30

Withdrawal of loans from Guptkar is not surprising, and many will come out: BJP leader | गुपकर से लोन का हटना आश्चर्यजनक नहीं, और कई भी निकलेंगे : भाजपा नेता

गुपकर से लोन का हटना आश्चर्यजनक नहीं, और कई भी निकलेंगे : भाजपा नेता

जम्मू, 20 जनवरी भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने बुधवार को कहा कि ‘गुपकर’ से सज्जाद लोन नीत पीपुल्स कांफ्रेंस का हटना आश्चर्यजनक नहीं है और ‘‘अवसरवाद के आधार पर बने’’ इस गठबंधन का बिखरना तय है।

लोन ने मंगलवार को ‘गुपकर’ से अपनी पार्टी के बाहर होने की घोषणा करते हुए ‘विश्वासघात’ को इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि सात दलों के गठबंधन गुपकर में शामिल कुछ दलों ने हाल में संपन्न जिला विकास परिषद के चुनावों में प्रॉक्सी उम्मीदवार उतारे थे।

पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने दावा किया कि ‘गुपकर’ का गठन घाटी में विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए ‘‘लाभकारी विवाह’’ जैसा था ताकि वे अपनी ‘डूबती नैया पार लगा सकें।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करके इन दलों की प्रासंगिकता खत्म कर दी है, इसलिए उन्होंने गठबंधन का रास्ता चुना था।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि गुपकर ऐसे दलों का गठबंधन है जिनकी विचारधारा एक दूसरे के विपरीत है, ऐसे में राजनीति में आया कोई अनाड़ी भी समझ सकता है कि घाटी में अवसरवाद के आधार पर बना यह गठबंधन कभी ना कभी बिखरेगा ही और पीपुल्स कांफ्रेंस का जाना सिर्फ शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा कि धर्म, क्षेत्र और समुदाय के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का समय चला गया है और पिछले 70 साल में जनता को मूर्ख बनाकर जिन राजनीतिक दलों ने सत्ता का सुख भोगा है उनके लिए अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं बचा है।

गौरतलब है कि जिला विकास परिषद के चुनाव में 280 में से गुपकर को 110 सीटें मिलीं जबकि भाजपा 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में ऊभरी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Withdrawal of loans from Guptkar is not surprising, and many will come out: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे