Wipro में फ्रेशर्स इंजीनियरों के लिए बंपर वैकेंसी, मिलेगी साढ़े तीन लाख तक की सैलरी, जानें सबकुछ

By विनीत कुमार | Updated: August 31, 2021 10:51 IST2021-08-31T10:37:16+5:302021-08-31T10:51:22+5:30

Wipro Elite National Talent Hunt: नए फ्रेशर्स इंजीनियरों के लिए विप्रो एलिट नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम लेकर आया है। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।

Wipro Elite National Talent Hunt vacancies for freshers, salary, Evaluation process, know all details | Wipro में फ्रेशर्स इंजीनियरों के लिए बंपर वैकेंसी, मिलेगी साढ़े तीन लाख तक की सैलरी, जानें सबकुछ

विप्रो लेकर आया एलिट नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम

Highlightsविप्रो का एलिट नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम, पंजीकरण की शुरुआत 23 अगस्त से हो चुकी है।फुलटाइम कोर्स से डिग्री पूरा करने वाले कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।इस टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023 में 30 हजार भर्तियां करने वाला है विप्रो

कोरोना संकट के इस दौर में जब रोजगार हासिल करना बड़ी चुनौती बना हुआ है, विप्रो (Wipro) नए फ्रेशर्स इंजीनियरों के लिए बड़ा मौका लेकर आ रहा है। विप्रो अपने एलिट नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023 में 30 हजार भर्तियां करने वाला है। ये उन छात्रों के लिए होगा जो अपनी इंजीनियरिंग डिग्री 2022 में पूरी करेंगे।

Wipro's Elite National Talent Hunt: जानिए जरूरी तारीखें

इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। पंजीकरण की शुरुआत 23 अगस्त, 2021 से हुई है और इसका समापन 15 सितंबर, 2021 को होगा। 

साथ ही 25 से 27 सितंबर के बीच ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए इंजीनियरिंग पास होने की शर्त 2022 है जबकि उम्र सीमा 25 साल रखी गई है।

Wipro's Elite National Talent Hunt: क्या होनी चाहिए योग्यता

- बी.ई./बी. Tech (अनिवार्य डिग्री)/ M.E./M. Tech (5 वर्षीय पाठ्यक्रम)। ये फुलटाइम कोर्स भारत के केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो।

- इसमें फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर एंड फूड टेक्नोलॉजी छोड़ सभी ब्रांच को शामिल किया गया है।

- आपके विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार 60 प्रतिशत या 6.0 सीजीपीए या उसके समकक्ष मार्क्स होने चाहिए।

- केवल फुलटाइम कोर्स वालों को मौका मिलेगा। 10वीं, 12वीं या  डिग्री फुलटाइम कोर्स से पूरी होनी चाहिए।

- 10वीं में आपके नंबर 60 प्रतिशत से अधिक होने चाहिए। जबकि 12वीं में भी कम से कम इतने ही नंबर होने चाहिए।

Wipro's Elite National Talent Hunt: सैलरी और अन्य जानकारी

इसके तहत चुने गए युवाओं को शुरुआत में सालाना साढ़े तीन लाख रुपये सैलरी मिलेगी। यह पहले 12 महीने तक के लिए लागू होगा। अहम शर्त ये भी है कि पिछले छह महीनों में विप्रो द्वारा आयोजित किसी भी चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार इसमें हिस्सा लेने के पात्र नहीं होंगे।

मूल्यांकन के चरण तक एक बैक लॉग मान्य है। साथ ही चयन होने के बावजूद ये शर्त होगी की कंपनी ज्वाइन करने से पहले उसके सभी बैकलॉग खत्म हो चुके होंगे। साथ ही 10वीं से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई के साल में अधिकतम तीन साल का गैप ही मान्य होगा।

उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए या फिर आपके पास किसी और देश का पासपोर्ट है तो पीआईओ या ओसीआई कार्ड होना चाहिए। भूटान और नेपाल के उम्मीदवारों को अपना नागरिक सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

Wipro's Elite National Talent Hunt: चयन प्रक्रिया

छात्रों का पहले ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। ऑनलाइन मूल्यांकन के तहत 128 मिनट की लंबी परीक्षा होगी। प्रोग्रामिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवार जावा, सी, सी ++ या पायथन प्रोग्रामिंग भाषाओं में से चुन सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू होगा और फिर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

Web Title: Wipro Elite National Talent Hunt vacancies for freshers, salary, Evaluation process, know all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी