कश्मीर में बारिश से सर्दी की शुरुआत

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:54 IST2021-10-11T16:54:03+5:302021-10-11T16:54:03+5:30

Winter starts with rain in Kashmir | कश्मीर में बारिश से सर्दी की शुरुआत

कश्मीर में बारिश से सर्दी की शुरुआत

श्रीनगर, 11 अक्टूबर जम्मू कश्मीर में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से घाटी में गर्मी से राहत मिली है और सोमवार को पारा कई डिग्री तक लुढ़क गया।

अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग के अफ्फारवत और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है जबकि रविवार रात से समूची कश्मीर घाटी में कई घंटे बारिश हुई है।

रविवार को श्रीनगर में पारा दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जबकि रविवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया।

बारिश से गर्मी की ऋतु खत्म हो गई है। इस बार गर्मी अधिक दिनों तक पड़ी और अक्टूबर की शुरुआत तक कई दिनों तक पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारी ने अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा एक और पश्चिमी विक्षोभ 16 व 17 अक्टूबर को आ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter starts with rain in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे