करगिल (लद्दाख), 26 दिसंबर लद्दाख में शीतकालीन हेलीकॉप्टर सेवा 29 दिसंबर से शुरू होगी। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।
सर्दियों के दौरान, भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से लद्दाख आमतौर पर देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है।
अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा लेह से करगिल और फिर करगिल से श्रीनगर के लिए तथा श्रीनगर- करगिल- लेह के लिए शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।