विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का आगरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:08 IST2021-12-11T20:08:12+5:302021-12-11T20:08:12+5:30

Wing Commander Prithvi Singh Chauhan cremated with state honors in Agra | विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का आगरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का आगरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

आगरा (उप्र), 11 दिसंबर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शनिवार को यहां ताजगंज श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौहान की तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इस हादसे में 12 अन्य लोगों की भी मौत हो गयी थी।

भारतीय वायु सेना के कर्मी चौहान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में श्मशान घाट लाए और यहां गारद सलामी दी गयी।

चौहान के बेटे अविराज (7), बेटी आराध्या (12) और एक रिश्तेदार पुष्पेंद्र सिंह ने परिवार के सदस्यों, भारतीय वायु सेना, आगरा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में चिता को मुखाग्नि दी।

विंग कमांडर चौहान की बेटी आराध्या ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहती है और वह भी भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहती है।

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली आराध्या ने कहा कि वह अपने पिता का अनुकरण करना चाहती है क्योंकि वह उसके नायक थे। विंग कमांडर की बेटी ने कहा, ‘‘मेरे पिता मुझे पढ़ाई पर ध्यान लगाने और अंकों के पीछे न भागने की सलाह देते थे। उनका मानना था कि अगर मैं पढ़ाई पर ध्यान लगाती हूं तो अंक अपने आप आ जाएंगे।’’

विंग कमांडर चौहान का परिवार 2006 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आगरा आया था। वह 2000 में वायु सेना में शामिल हुए थे।

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम यात्रा के दौरान उनहें विदाई देने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने अधिकारी को अंतिम विदाई देने के लिए फूल बरसाए।

उनका पार्थिव शरीर सुबह करीब 10 बजे आगरा हवाई अड्डे पर पहुंचा। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और आगरा से सांसद एस पी बघेल तथा भारतीय वायु सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को सरन नगर ले जाया गया।

सरन नगर में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां बड़ी संख्या में मौजूद युवा और शहर भर के लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, पृथ्वी तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वायु सेना के कर्मी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को उनके घर लेकर पहुंचे।

श्मशान घाट पर अधिकारी के पिता सुरेंद्र सिंह, पत्नी कामिनी सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा कई स्थानीय नेता, गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु में एमआई7वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, चौहान तथा 11 अन्य लोगों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wing Commander Prithvi Singh Chauhan cremated with state honors in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे