गरीबों के लिए काम करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाउंगा :आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:14 IST2021-10-16T22:14:27+5:302021-10-16T22:14:27+5:30

Will work for the poor, will not go on the wrong path: Aryan said during counseling | गरीबों के लिए काम करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाउंगा :आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा

गरीबों के लिए काम करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाउंगा :आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा

मुंबई, 16 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने स्वापक औषधि नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारियों से ‘काउंसलिंग’ (परामर्श) के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे।

आर्यन (23) यहां आर्थर रोड जेल में कैद है। उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किये जाने के बाद गिरफ्तार किया था।

एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेगा तथा कभी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो।

आर्यन ने कहा, ‘‘मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा।’’

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन सहित सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है। आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work for the poor, will not go on the wrong path: Aryan said during counseling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे