अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की लड़ाई भी जीतेंगे : नितिन

By भाषा | Updated: December 13, 2021 00:42 IST2021-12-13T00:42:50+5:302021-12-13T00:42:50+5:30

Will win the battle of Mathura after Ayodhya and Kashi: Nitin | अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की लड़ाई भी जीतेंगे : नितिन

अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की लड़ाई भी जीतेंगे : नितिन

हरदोई (उत्तर प्रदेश), 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने रविवार को मथुरा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो लड़ाइयां जीत चुकी है और तीसरी भी जीतेगी।

अग्रवाल ने यहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “अयोध्या की 500 साल की लड़ाई भाजपा ने जीती। काशी को विश्व पटल पर पहुंचाया और अब मथुरा का विकास भी भाजपा सरकार करेगी। हमने दो लड़ाइयां जीती हैं। अब तीसरी लड़ाई भी जीतेंगे। भाजपा मथुरा का ऐतिहासिक विकास करके उसे विश्व के पटल पर लाएगी।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या की 500 साल की लड़ाई भाजपा ने जीती और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी को भी विश्व पटल पर पहुंचाया गया है और मथुरा ठाकुर जी की जगह है। भाजपा की सरकार मथुरा का विकास मंदिरों का विकास नहीं करेगी तो फिर कौन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will win the battle of Mathura after Ayodhya and Kashi: Nitin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे