उच्चतम न्यायालय के संदेश की प्रतीक्षा करूंगा : पेगासस जांच की निगरानी पर न्यायमूर्ति रवींद्रन ने कहा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:54 IST2021-10-28T18:54:37+5:302021-10-28T18:54:37+5:30

Will wait for Supreme Court's message: Justice Raveendran on monitoring Pegasus probe | उच्चतम न्यायालय के संदेश की प्रतीक्षा करूंगा : पेगासस जांच की निगरानी पर न्यायमूर्ति रवींद्रन ने कहा

उच्चतम न्यायालय के संदेश की प्रतीक्षा करूंगा : पेगासस जांच की निगरानी पर न्यायमूर्ति रवींद्रन ने कहा

बेंगलुरू, 28 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आर. वी. रवींद्रन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेगासस जासूसी जांच की निगरानी के बारे में उन्हें अभी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते । शीर्ष अदालत ने उन्हें भारत में चुनिंदा हस्तियों की जासूसी के लिए इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के कथित इस्तेमाल की जांच की निगरानी का काम सौंपा है।

जांच के बारे में ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल पर न्यायमूर्ति रवींद्रन ने कहा, ‘‘मुझे आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए मुझे पता नहीं है।’’

75 वर्षीय सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, ‘‘जब तक मुझे आदेश और संदेश नहीं मिलता है मुझे कुछ पता नहीं होगा।’’

प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आरोपों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले की जांच की निगरानी का काम न्यायमूर्ति रवींद्रन को सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will wait for Supreme Court's message: Justice Raveendran on monitoring Pegasus probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे