क्या नपुंसक बनाएगी कोरोना की वैक्सीन?, DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने दिया ये जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2021 14:07 IST2021-01-03T13:12:38+5:302021-01-03T14:07:09+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के नेता अखिलेश यादव के एमएलसी ने वैक्सीन को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 'हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी। 

Will the impotent make Coron's vaccine ?, DCGI Director VG Somani gave this answer | क्या नपुंसक बनाएगी कोरोना की वैक्सीन?, DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने दिया ये जवाब

क्या नपुंसक बनाएगी कोरोना की वैक्सीन?, DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने दिया ये जवाब

Highlightsदुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ‘कोविशील्ड’ के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है।भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर ‘कोवैक्सीन’ का विकास किया है।

देश में कोरोना वैक्सीन पर अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ गयी है, क्योंकि देश में कोरोना को खत्म करने के लिए एक नहीं बल्कि दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जी हां, आज यानी 3 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बड़ा ऐलान किया है। DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है। एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है तो दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है। 

ऐसे ही एक अफवाह है कि कोरोना की वैक्सीन लोगों को नपुंसक बनाएगी। इसी अफवाह को लेकर DCGI के निदेशक वीजी सोमानी ने जवाब दिया है। रविवार को जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से बकवास बात है और इस पर जरा सा भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि DCGI के निदेशक  वीजी सोमानी ने क्या कहा...

आपको बता दें कि इससे आने वाले दिनों में भारत में कम से कम दो टीकों के जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ‘कोविशील्ड’ के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है। भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर ‘कोवैक्सीन’ का विकास किया है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  के निदेशक वीजी सोमानी ने क्या कहा 

इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  के निदेशक वीजी सोमानी ने बताया कि मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी जाती है। अब सवाल उठता है कि आखिर कितना सुरक्षित है ये वैक्सीन। तो इसे लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निदेश सोमानी ने कहा कि कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना। 

डीसीजीआई डॉ वी जी सोमानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीडीएससीओ ने पर्याप्त अध्ययन के बाद विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया है और तदनुसार मैसर्स सीरम और मैसर्स भारत बायोटेक के टीकों के आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए स्वीकृति प्रदान की जा रही है।’’

अखिलेश यादव के एमएलसी ने दिया था विवादित बयान

दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर देश की राजनीति भी गरमा गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के नेता अखिलेश यादव के बाद अब उनके एक एमएलसी ने वैक्सीन को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 'हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी। दरअसल, सिन्हा ने ये बात अखिलेश यादव की उस बात का समर्थन में कहा है जिसमें पूर्व सीएम ने कहा की बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। 

 

Web Title: Will the impotent make Coron's vaccine ?, DCGI Director VG Somani gave this answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे