शहर में गैंगवार खत्म करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे: दिल्ली पुलिस प्रमुख
By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:23 IST2021-09-30T21:23:15+5:302021-09-30T21:23:15+5:30

शहर में गैंगवार खत्म करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे: दिल्ली पुलिस प्रमुख
नयी दिल्ली, 30 सितंबर दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने राष्ट्रीय राजधानी में गैंगवार (गिरोह के बीच लड़ाई) को खत्म करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई का बृहस्पतिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि जेलों से जुर्म को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली गई है और उन पर आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया जा रहा है।
कुछ दिन पहले ही पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि पिछले शुक्रवार को रोहिणी अदालत कक्ष में जितेंद्र गोगी को मारने के अभियान का निर्देश गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया फोन पर दे रहा था जो मंडोली जेल में बंद है।
राष्ट्रीय राजधानी में गैंगवार की बढ़ती घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से, एक रुख अख्तियार किया गया है कि शहर में संगठित अपराध नहीं होने चाहिए और "गिरोहों से जुड़े लोगों का भंडाफोड़ किया जाना चाहिए, और उनके उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
वह यहां झरोदा कलां में परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों की पासिंग आउट परेड में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पुलिस प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनका बल दिल्ली से गैंगवार को खत्म करने और शहर को नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अस्थाना ने कहा कि बड़ी संख्या में गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से ज्यादातर न्यायिक हिरासत में हैं। "उनके कुछ सदस्य जेल से बाहर हैं और वे उनके (जेल में बंद गैंगस्टर के) निर्देश पर अपराध कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “द्वारका में कुछ दिन पहले हुई हत्या के सिलसिले में हमने बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंगस्टरों के खिलाफ उस युद्ध का एक हिस्सा है। बल को बहुत स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब भी ऐसी चीजें हों, जिसने भी साजिश रची हो, चाहे वह जेल से हो या बाहर, उसकी पहचान की जाए और उस पर मामला दर्ज किया जाए।”
पुलिस आयुक्त ने कहा, “ हमने कुछ अपराधियों की पहचान की है जो जेलों से काम कर रहे हैं और जुर्म करने के निर्देश दे रहे हैं। उन्हें ऐसे मामलों में आरोपी बनाया गया है। हमने ऐसे मामलों में धारा 120बी (आपराधिक साजिश) लगाई है और जांच जारी है।”
अस्थाना ने कहा कि ऐसे सभी गैंगस्टर जो शहर या हरियाणा या उत्तर प्रदेश से काम कर रहे हैं, उनपर सिर्फ दिल्ली पुलिस ही नहीं, बल्कि इन राज्यों की पुलिस भी कार्रवाई करेगी।
पिछले शुक्रवार को दो हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप वकीलों के वेश में रोहिणी अदालत कक्ष में घुसे और गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे भी मारे गए।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि गोगी को मारने के लिए पूरे अभियान के निर्देश मंडोली जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया ने फोन पर दिए थे जो गोगी का दुश्मन है।
ताजपुरिया इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से अपने सहयोगियों के संपर्क में था और उन्हें निर्देश दे रहा था कि योजना पर कैसे अमल करना है।
तिहाड़ जेल से मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा, "हमने उचित उपाय किए हैं। कुछ तकनीकी उपाय भी किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।