गोवा में भंडारी समुदाय के व्यक्ति को मुंख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करेंगे: सिसोदिया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:31 IST2021-11-11T17:31:25+5:302021-11-11T17:31:25+5:30

Will project a person from Bhandari community as CM candidate in Goa: Sisodia | गोवा में भंडारी समुदाय के व्यक्ति को मुंख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करेंगे: सिसोदिया

गोवा में भंडारी समुदाय के व्यक्ति को मुंख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करेंगे: सिसोदिया

पणजी, 11 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान भंडारी समुदाय के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी।

सिसोदिया ने यहां प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो उप मुख्यमंत्री ईसाई समुदाय से होगा।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को गोवा में सभी समुदाय के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​सरकार में प्रतिनिधित्व का सवाल है तो भंडारी समुदाय की हमेशा उपेक्षा की गई जिनकी राज्य में अच्छी खासी आबादी है।

सिसोदिया ने कहा कि गोवा के इतिहास में आजादी के बाद सिर्फ एक बार एक भंडारी नेता मुख्यमंत्री बना है और वह भी केवल ढाई साल तक पद पर रह सके। उन्होंने कहा, ''हम विधानसभा में भंडारी समुदाय को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं।''

आप नेता ने कहा कि अगर पार्टी इस तटीय राज्य में सत्ता में आती है तो मंत्रिमंडल में ईसाइयों को भी उचित महत्व दिया जाएगा और समुदाय के एक व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। राज्य में ईसाई समुदाय की आबादी लगभग 27 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will project a person from Bhandari community as CM candidate in Goa: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे