चन्नी शाह से मिलेंगे, कहा लखीमपुर खीरी कांड ने उन्हें जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:42 IST2021-10-05T17:42:29+5:302021-10-05T17:42:29+5:30

Will meet Channi Shah, said Lakhimpur Kheri incident reminded him of Jallianwala Bagh incident | चन्नी शाह से मिलेंगे, कहा लखीमपुर खीरी कांड ने उन्हें जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी

चन्नी शाह से मिलेंगे, कहा लखीमपुर खीरी कांड ने उन्हें जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शाम में मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष लखीमपुर खीरी का मसला उठायेंगे ।

चन्नी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा ने उन्हें 1919 की जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी । इससे पहले चन्नी ने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ यहां गांधी स्मारक भवन परिसर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा के विरोध में सोमवार को मूक प्रदर्शन किया ।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के शुरू हुये विरोध प्रदर्शन के बाद से रविवार को सबसे खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

मरने वालों में चार किसान थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से वाहनों से कुचल दिया था। अन्य लोग भाजपा के कार्यकर्ता और उनके चालक थे, जिन्हें वाहन से खींच कर बाहर निकाला गया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गयी । इसके अलावा दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया ।

चन्नी ने आरोप लगाया कि किसानों की ‘‘हत्या’’ जानबूझ कर की गयी है । उन्होने कहा कि वह शाम साढे़ छह बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष लखीमपुर खीरी की घटना को उठायेंगे ।

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बरसते हुये चन्नी ने कहा कि उन्हें देश के युवाओं को देश में दोबारा लोकतंत्र ‘बहाल’ करने के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह जैसे शहीदों की ओर देखने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।

चन्नी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना ‘‘दुखद’’ है और तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने की मांग की।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जिस तरीके से एसयूवी कार को पीछे से चढाया गया और उनकी हत्या की गयी, वह जानबूझ कर किया गया था ।’’

उन्होंने इसके लिये उस वीडियो क्लिप का जिक्र किया जिसमें इस तरह की घटना दिख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की आवाज को पहचानना आवश्यक है । लोकतंत्र में सरकारों को लोगों की इच्छा के अनुसार काम करना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज किसान दुखी हैं और वे मर रहे हैं । इस पर विचार करते हुये, इन (कृषि) कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिये ।’’ उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसी घटनाओं को रोका जाना चाहिये ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(नरेंद्र) मोदी जी को उनके भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों को रोकना चाहिये । देश में यह नहीं चलेगा ।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की उत्तर प्रदेश में हिरासत के बारे में चन्नी ने कहा, ‘‘अब यह बहुत हो गया । यह अस्वीकार्य है । आज सभी देशवासियों का खून खौल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will meet Channi Shah, said Lakhimpur Kheri incident reminded him of Jallianwala Bagh incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे