आईएफएफआई को वैश्विक सिनेमा के लिए आदर्श गंतव्य बनाने के प्रयास करेंगे: अनुराग ठाकुर

By भाषा | Updated: November 20, 2021 14:24 IST2021-11-20T14:24:48+5:302021-11-20T14:24:48+5:30

Will make efforts to make IFFI ideal destination for global cinema: Anurag Thakur | आईएफएफआई को वैश्विक सिनेमा के लिए आदर्श गंतव्य बनाने के प्रयास करेंगे: अनुराग ठाकुर

आईएफएफआई को वैश्विक सिनेमा के लिए आदर्श गंतव्य बनाने के प्रयास करेंगे: अनुराग ठाकुर

पणजी, 20 नवंबर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि सरकार भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करती रहेगी और इसे वैश्विक सिनेमा के लिए आदर्श गंतव्य बनाएगी।

वार्षिक फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण की यहां शुरुआत होने वाली है और इसके उद्घाटन समारोह में अभिनेता सलमान खान, रणवीर सिंह सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

ठाकुर ने महोत्सव के इस संस्करण में शुरू की जा रही नयी पहलों का उल्लेख करते हुए यहां संवाददताओं से कहा,‘‘ यह कई नयी चीजों का महोत्सव है और मुझे विश्वास है कि आईएफएफआई भविष्य में और बड़ा मंच बनेगा। हम प्रयास करेंगे कि आजादी के 75वें वर्ष से 100 वर्ष होने तक आईएफएफआई फिल्म जगत के लिए और बड़ा मंच बने और वैश्विक सिनेमा के लिए आदर्श गंतव्य स्थल बने।’’

इस वर्ष फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने पांच ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ज़ी5, वूट और सोनीलिव के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

ठाकुर ने कहा ,‘‘ पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म भी आईएफएफआई में भागीदारी निभा रहे हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से 75 रचनात्मक युवाओं को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए चुना गया है ताकि इन्हें अनुभव मिल सके और ये लोगों से रू-ब-रू हो सकें।’’

फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड के प्रख्यात कलाकार मार्टिन स्कॉर्सेसे और हंगरी के फिल्मकार इस्तेवान स्जाबो को पहली बार सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। हालांकि दोनों ही उत्सव में भाग नहीं ले रहे हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड किए गए संदेश को उद्घाटन समारोह में सुनाया जाएगा।

ठाकुर ने कहा, ‘‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के लिए हैं और ये प्रख्यात कलाकार मार्टिन स्कॉर्सेसे और इस्तेवान स्जाबो को दिए जाएंगे।’’

भारतीय पैनोरमा श्रेणी में अग्रणी क्षेत्रीय फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि भारत कई संस्कृतियों वाला देश है और हर क्षेत्रीय भाषा का अपना महत्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will make efforts to make IFFI ideal destination for global cinema: Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे