पंजाब के मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में कार्रवाई करने पर 25-25 हजार रुपये के ईनाम देंगे: आप

By भाषा | Updated: December 10, 2021 18:13 IST2021-12-10T18:13:52+5:302021-12-10T18:13:52+5:30

Will give reward of Rs 25,000 to Punjab CM for taking action in illegal mining case: AAP | पंजाब के मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में कार्रवाई करने पर 25-25 हजार रुपये के ईनाम देंगे: आप

पंजाब के मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में कार्रवाई करने पर 25-25 हजार रुपये के ईनाम देंगे: आप

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अवैध रेत खनन मामले के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वह उन्हें ऐसे हर मामले में 25-25 हजार रुपये का ईनाम देगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को चन्नी ने कहा था कि अवैध खनन के किसी मामले पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान दिलाने पर 25 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चन्नी की घोषणा को ''राज्य की जनता को मूर्ख बनाने का नाटक'' करार दिया।

चड्ढा ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन पर ध्यान दिलाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि चन्नी ने रेत माफिया से समझौता कर रखा है।

चड्ढा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी चन्नी साहब को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पर प्रत्येक मामले में 25-25 हजार रुपये का ईनाम देगी। यदि आपकी मंशा खनन माफिया पर शिकंजा कसने और अवैध खनन पर लगाम लगाने की है, तो कार्रवाई करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will give reward of Rs 25,000 to Punjab CM for taking action in illegal mining case: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे