वक्फ संपंत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे: असम सरकार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:52 IST2021-12-21T21:52:53+5:302021-12-21T21:52:53+5:30

Will file police case against those who encroach on waqf properties: Assam government | वक्फ संपंत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे: असम सरकार

वक्फ संपंत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे: असम सरकार

गुवाहाटी, 21 दिसंबर असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य भर में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज कराएगी और ऐसे स्थानों को खाली कराने के लिये अभियान चलाने पर विचार करेगी।

असम में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर विधानसभा में एक चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि सरकार लोगों के विकास के लिए संपत्तियों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

उन्होंने विपक्षी विधायकों के इन बयानों पर सहमति व्यक्त की कि कई वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर लिया गया है और उन संपत्तियों के कई 'मुतवली' (प्रभारी) सरकार को राजस्व का भुगतान न करने सहित कई अनियमितताओं में लिप्त हैं।

पटवारी ने बताया, “ आपको जानकर हैरानी होगी कि कई मुतवली हमारे वर्तमान और पूर्व विधायक हैं। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन उनमें से कई ने वक्फ जमीन पर व्यावसायिक संपत्तियां बनाई हैं और सरकार को कुछ भी भुगतान किए बिना कमाई का आनंद ले रहे हैं।”

हालांकि, उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों से राजस्व 2017 के बाद से बढ़ा है। मंत्री ने कहा, “अब हम वक्फ बोर्ड में गंदगी को साफ करने के लिए गंभीर हैं और मैं सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे हमारी आलोचना न करें कि हम राजनीति कर रहे हैं। इन संपत्तियों को अल्लाह के नाम पर और मानव जाति के कल्याण के लिए दान किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will file police case against those who encroach on waqf properties: Assam government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे