जल्द ही मलिक की कारगुजारियों का भंडाफोड़ करेंगे : सोमैया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:52 IST2021-10-23T21:52:24+5:302021-10-23T21:52:24+5:30

Will expose Malik's activities soon: Somaiya | जल्द ही मलिक की कारगुजारियों का भंडाफोड़ करेंगे : सोमैया

जल्द ही मलिक की कारगुजारियों का भंडाफोड़ करेंगे : सोमैया

पालघर, 23 अक्टूबर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक पर प्रहार किया जिन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई क्षेत्र के प्रमुख समीर वानखेड़े पर अनियमितताओं के आरोप लगाए थे।

सोमैया ने कहा कि वानखेड़े ईमानदार अधिकारी हैं जो पिछड़ा समुदाय से आते हैं और इस वर्ष उन्हें उनके कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

एनसीबी ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी की थी और अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन सहित कई लोगों को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद मलिक ने वानखेड़े पर प्रक्रियागत खामियों एवं अनियमितताओं के आरोप लगाए।

सोमैया ने कहा कि वह जल्द ही मलिक की ‘‘कारगुजारियों का भंडाफोड़’’ करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will expose Malik's activities soon: Somaiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे