शिमला के पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 13:48 IST2021-11-05T13:48:44+5:302021-11-05T13:48:44+5:30

Wild animal took away five year old child of Shimla, search operation continues | शिमला के पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी

शिमला के पांच साल के बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, तलाशी अभियान जारी

शिमला, पांच नवंबर यहां दिवाली की रात को पांच साल के एक बच्चे को एक जंगली जानवर उठा ले गया। वन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बच्चा जब अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था तब यह घटना हुई। पिछले तीन महीने में शिमला में ऐसी यह दूसरी घटना है।

अगस्त में कनलोग में पांच साल की एक बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया था और उसे मार डाला था।

शिमला के मंडलीय वन अधिकारी (वन्यजीव) रवि शंकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ‘ओल्ड बस स्टैंड’ इलाके में स्थित घर के पास रात आठ बजे बच्चा अपने अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था जब जानवर उसे उठा ले गया।

शंकर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बच्चे को कौन सा जानवर उठा ले गया यह निश्चित नहीं है। बच्चे के छोटे भाई ने परिवार को बताया कि एक जानवर उसे उठा ले गया।

अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में बच्चे के परिजन ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग के त्वरित बचाव दल (आरआरटी) को रात 11 बजे कॉल आई। आरआरटी और पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) ने संयुक्त रूप से तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wild animal took away five year old child of Shimla, search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे