केरल में ‘तीन तलाक’ बोलने से इनकार करने पर पत्नी के रिश्तेदारों ने व्यक्ति को पीटा
By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:25 IST2021-11-16T18:25:01+5:302021-11-16T18:25:01+5:30

केरल में ‘तीन तलाक’ बोलने से इनकार करने पर पत्नी के रिश्तेदारों ने व्यक्ति को पीटा
मालप्पुरम, 16 नवंबर केरल के मालप्पुरम जिले में ‘तीन तलाक’ बोलकर रिश्ता तोड़ने की मांग को ठुकराने पर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोट्टक्कल पुलिस ने सोमवार को हुई इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर पीटीआई-भाषा को बताया कि अब्दुल असीब के साथ उसके ससुर और बीवी के चाचाओं ने इसलिए मारपीट की क्योंकि उसने ‘तीन तलाक’ बोलकर अपनी पत्नी से संबंध तोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके साथ उसकी लगभग डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी।
उन्होंने कहा कि दंपति और उनके रिश्तेदारों के बीच कुछ मुद्दे थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पत्नी के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि असीब शंकालु चरित्र का व्यक्ति है और उसे मादक पदार्थों के सेवन की लत है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जिसे मारपीट में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों में अब्दुल असीब का ससुर शमसुद्दीन और फातिमा के चाचा मजीद, शफीक, जलील, शफीर अली और मुस्तफा शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।