दहेज न मिलने पर मुंडवाया पत्नी का सिर, पेड़ से बांधकर की पिटाई

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:15 IST2021-07-15T17:15:20+5:302021-07-15T17:15:20+5:30

Wife's head shaved for not getting dowry, tied to a tree and beaten up | दहेज न मिलने पर मुंडवाया पत्नी का सिर, पेड़ से बांधकर की पिटाई

दहेज न मिलने पर मुंडवाया पत्नी का सिर, पेड़ से बांधकर की पिटाई

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 15 जुलाई बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र में कथित रूप से दहेज न मिलने पर एक व्यक्ति ने बेरहमी की पराकाष्ठा पार करते हुए अपनी पत्नी का सिर मुंड़वाया और पेड़ से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नेपाल के कोहलपुर की मूल निवासी बसीरुल ने अपने पति सिरताज पर दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को उसका सिर मुंडवाने और मुंह में कपड़ा ठूंस कर पेड़ से बांधने और पिटाई करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पति सिरताज और उसकी मां नसीरुल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सिरताज को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife's head shaved for not getting dowry, tied to a tree and beaten up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे