लाइव न्यूज़ :

हिरेन की मौत के मामले में पत्नी ने पुलिस अधिकारी वाजे की भूमिका पर संदेह जताया, जांच की मांग की

By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:32 IST

Open in App

मुंबई, नौ मार्च पिछले सप्ताह रहस्यमयी परिस्थिति में मृत मिले ऑटो पार्ट विक्रेता मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने एटीएस को दिये अपने बयान में आरोप लगाया है कि उन्हें सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे पर उनके पति की हत्या करने का संदेह है।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विमला के बयान का जिक्र किया और वाजे को गिरफ्तार किये जाने की मांग की।

पुलिस अधिकारी ने आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो गाड़ी मिलने के बाद ठाणे निवासी हिरेन ने दावा किया था कि एक सप्ताह पहले गाड़ी चोरी हो गयी थी। हिरेन पांच मार्च को ठाणे क्रीक में मृत मिले थे।

विमला हिरेन ने मामले में जांच कर रहे राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते के समक्ष सात मार्च को अपना बयान दर्ज कराया था।

बयान के अनुसार डॉ पीटर न्यूटन की स्कॉर्पियो कार उनकी ही सहमति से पिछले तीन साल से हिरेन परिवार के पास थी।

विमला ने कहा कि उनके पति एपीआई वाजे को जानते थे जो मनसुख के कार सज्जा कारोबार के नियमित ग्राहक थे।

बयान के अनुसार मनसुख ने नवंबर, 2020 में वाजे को इस्तेमाल के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी दे दी थी। पुलिस अधिकारी ने पांच फरवरी, 2021 को चालक के माध्यम से गाड़ी लौटाई।

विमला के अनुसार तब उनके पति ने उन्हें बताया था कि गाड़ी की स्टीयरिंग घुमाने में कड़ी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि मनसुख 17 फरवरी को कार से अपने कारोबार के काम से मुंबई गये लेकिन स्टीयरिंग जाम हो गया, जिसके बाद उन्होंने इसे मुलुंड टोल प्लाजा को पार करके सड़क किनारे छोड़ दिया और कैब लेकर घर गये।

विमला ने कहा कि अगले दिन जब वह अपने एक कर्मचारी के साथ कार वाली जगह पहुंचे तो गाड़ी गायब थी। तब उन्होंने विखरोली थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

यही गाड़ी 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास मिली थी जिसमें जिलेटिन की छड़ मिलीं। उसके बाद उनके पति को एटीएस के एक अधिकारी का फोन आया। मनसुख और उनका बेटा लकी अधिकारी से मिलने गये।

विमला के अनुसार अधिकारी ने उन्हें गाड़ी की तस्वीर दिखाई जिसकी हिरेन ने पहचान की। उन्होंने बाद में विमला को बताया कि वह अगले दिन सचिन वाजे के साथ मुंबई पुलिस की अपराध शाखा पूछताछ के लिए गये थे और रात करीब 10.30 बजे वाजे के साथ लौटे थे।

विमला ने एटीएस को बताया कि उनके पति ने उन्हें दर्ज किये गये एक बयान की प्रति दिखाई थी जिसमें वाजे के भी नाम और दस्तखत थे।

मनसुख ने दो मार्च को अपनी पत्नी को बताया था कि वह वाजे के साथ मुंबई गये थे और उनके कहने पर उन्होंने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री तथा मुंबई एवं ठाणे के पुलिस आयुक्तों को मीडिया तथा पुलिस के उत्पीड़न के बारे में शिकायती पत्र लिखे थे।

विमला ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्हें प्रताड़ित किया गया तो मनसुख ने इनकार किया लेकिन कहा कि उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं।

बयान में दावा किया गया कि तीन मार्च को उन्होंने पत्नी को बताया था कि वाजे ने उनसे मामले में गिरफ्तार होने को कहा है और भरोसा दिलाया है कि वाजे दो-तीन दिन में उन्हें जमानत पर बाहर करा देंगे।

विमला ने एटीएस से कहा कि उन्होंने अपने पति को ऐसा कुछ नहीं करने की सलाह दी थी और वह तनाव में दिख रहे थे।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनके पति ने चार मार्च को अपने भाई विनोद हिरेन को फोन कर कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है इसलिए अग्रिम जमानत के लिए वकील की जरूरत है।

विमला के अनुसार वह उस दिन जल्दी घर लौटे थे और कहा कि उन्हें एक बार फिर जाना पड़ेगा क्योंकि तावड़े नाम के एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें मिलने बुलाया है।

मनसुख ने अपनी पत्नी से कहा कि वह पुलिस से बातचीत करने घोड़बंदर रोड जा रहे हैं और पुलिस वाले उनके शुभचिंतक हैं।

उन्होंने कहा कि मनसुख ऑटो रिक्शा से निकले और रात 11 बजे के बाद उनका फोन नहीं लगा तब उन्होंने विनोद हिरेन को फोन किया। विनोद ने वाजे को फोन किया जिन्होंने उन्हें सुबह तक इंतजार करने को कहा।

अगले दिन विनोद ने अपने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और अपराह्न करीब 3.30 बजे उनके बेटे ने उन्हें बताया कि मनसुख का शव क्रीक में मिला है।

विमला हिरेन ने सचिन वाजे पर अपने पति की हत्या करने का संदेह जताते हुए मामले में पूरी तरह जांच की मांग की है।

वाजे ने मंगलवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा था कि वह आरोपों की पड़ताल करने के बाद ही प्रतिक्रिया देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं