उत्तरकाशी, 15 जून उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से अपने पति पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिमरौल गांव में सोमवार रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बडकोट के उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजा जिसने महिला काजल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ।
चौहान ने बताया कि जसपाल राणा (22) और उसकी पत्नी काजल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान काजल ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ।
जसपाल और काजल की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। 20 दिन पहले काजल ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।