व्यक्ति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:26 IST2021-03-31T16:26:22+5:302021-03-31T16:26:22+5:30

Wife and her boyfriend arrested for killing a person | व्यक्ति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

व्यक्ति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बिजनौर (उप्र), 31 मार्च उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अवैध संबंध में बाधक बने पति की पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी से कथित तौर पर हत्या करवा दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि कोतवाली बिजनौर के गांव नवलपुर बैराज का विष्णु 23 मार्च को घर से गायब था। उन्होंने बताया कि विष्णु के चचेरे भाई किरणपाल और विष्णु की पत्नी रचना के बीच अवैध संबंध था।

सिंह ने बताया कि रचना के किरणपाल से अवैध रिश्ते का विष्णु विरोध करता था और इस बात को लेकर रचना से मारपीट भी करता था।

उन्होंने कहा कि किरणपाल और गांव के ही अजय ने विष्णु को 23 मार्च को गंगा बैराज के किनारे बुलाकर गला घोंटकर उसकी हत्या

कर दी और शव को रेती में दबा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किरणपाल, अजय और रचना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife and her boyfriend arrested for killing a person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे