कोलकाता में व्यक्ति के शव के साथ रह रही थी पत्नी और बेटी, पुलिस कर रही जांच

By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:48 IST2021-07-14T17:48:12+5:302021-07-14T17:48:12+5:30

Wife and daughter were living with the body of a person in Kolkata, police are investigating | कोलकाता में व्यक्ति के शव के साथ रह रही थी पत्नी और बेटी, पुलिस कर रही जांच

कोलकाता में व्यक्ति के शव के साथ रह रही थी पत्नी और बेटी, पुलिस कर रही जांच

कोलकाता, 14 जुलाई कोलकाता के रॉबिन्सन स्ट्रीट में 2015 में हुई घटना के दोहराव के रूप में एक महिला और उसकी बेटी को उसके 78 वर्षीय पति के सड़े-गले शव के साथ रहते हुए पाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना प्रकाश में तब आई जब बागबाजार क्षेत्र में स्थित उनके घर से भीषण दुर्गंध उठने लगी।

पड़ोसियों द्वारा पुलिस को खबर देने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात को जांच की तो पाया कि दोनों महिलाएं, 78 वर्षीय दिग्विजय घोष के सड़े-गले शव के साथ रह रही थीं। श्यामपुकुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घोष बीमार था।

उन्होंने कहा, “वह कम से कम डेढ़ महीने पहले मर चुका था। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और कंकाल बाहर दिख रहा था।” अधिकारी ने कहा, “मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हमने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। हम मृतक की पत्नी और उसकी बेटी से पूछताछ कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं दोनों महिलाएं मानसिक रूप से अस्वस्थ तो नहीं हैं। उक्त दोनों महिलाओं ने पुलिस को अंदर आने से रोका था । वह सामान्य जीवन जी रही थीं जबकि शव उसी कमरे में बिस्तर पर पड़ा हुआ था।

अधिकारी ने कहा, “दरवाजे और खिड़कियां बंद थे और किसी को घर के भीतर आने नहीं दिया जाता था। मृतक की बेटी अपने पति के साथ नहीं रहती थी और कुछ सालों से अपने माता पिता के यहां रह रही थी। हम घटना की जांच कर रहे हैं।”

इस घटना ने रॉबिन्सन स्ट्रीट की यादें ताजा कर दी हैं जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर पार्थ डे नामक व्यक्ति ने अपनी बहन देवजानी डे के कंकाल के साथ छह महीने गुजारे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife and daughter were living with the body of a person in Kolkata, police are investigating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे