मराठी साहित्य सम्मेलन में सावरकर का नाम क्यों नहीं: फडणवीस

By भाषा | Updated: December 4, 2021 17:36 IST2021-12-04T17:36:52+5:302021-12-04T17:36:52+5:30

Why Savarkar's name not in Marathi Sahitya Sammelan: Fadnavis | मराठी साहित्य सम्मेलन में सावरकर का नाम क्यों नहीं: फडणवीस

मराठी साहित्य सम्मेलन में सावरकर का नाम क्यों नहीं: फडणवीस

मुंबई, चार दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक में चल रहे वार्षिक मराठी साहित्य सम्मेलन में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का नाम 'गायब' होने पर शनिवार को आपत्ति जताई।

हिंदुत्व विचारक दिवंगत सावरकर का जन्म 1883 में नासिक के पास भगूर में हुआ था।

कुछ वर्गों की मांग थी कि भुजबल नॉलेज सिटी में होने वाले अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में एक पंडाल का नाम सावरकर के नाम पर रखा जाए। इस साल के सम्मेलन के आयोजन में महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल शामिल हैं।

फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सावरकर ने मराठी साहित्य सम्मेलन और मराठी रंगमंच सम्मेलन दोनों की अध्यक्षता की थी और वह मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रहे थे।

भाजपा नेता ने कहा, ''वह शायद एकमात्र व्यक्ति होंगे, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, फिर भी पूरे आयोजन से उनका नाम गायब है।''

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ''वह हमारे लिए एक आदर्श हैं और अगर हमारे आदर्श व्यक्तियों का सम्मान नहीं किया जाता, तो हम वहां क्यों जाएं।''

उन्होंने यह भी कहा भाजपा ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि दिवंगत वी वी शिरवाडकर (वह कुसुमागराज के नाम से कविता लिखा करते थे) के नाम पर साहित्यिक सम्मेलन आयोजन स्थल का नाम 'कुसुमागराज नगरी' रखने के निर्णय का स्वागत करती है।

फडणवीस ने कहा, “हम कुसुमागराज के नाम पर कार्यक्रम स्थल का नाम रखने के निर्णय का स्वागत करते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि उनके नाम का इस्तेमाल केवल सावरकर के नाम का मुकाबला करने के लिये किया गया।''

भाजपा नेता ने कहा, ''सावरकर सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे। उन्होंने निबंध, नाटक, कविता की रचना की। वह व्याकरण के विद्वान, इतिहासकार थे। उन्होंने मराठी में कई नए शब्द पेश किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why Savarkar's name not in Marathi Sahitya Sammelan: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे