नंदीग्राम से भाजपा का जो भी प्रत्याशी होगा वह ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से हराएगा: अधिकारी

By भाषा | Updated: January 20, 2021 23:12 IST2021-01-20T23:12:57+5:302021-01-20T23:12:57+5:30

Whoever the BJP candidate from Nandigram will defeat Mamta Banerjee by 50 thousand votes: Official | नंदीग्राम से भाजपा का जो भी प्रत्याशी होगा वह ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से हराएगा: अधिकारी

नंदीग्राम से भाजपा का जो भी प्रत्याशी होगा वह ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से हराएगा: अधिकारी

चंदननगर (पश्चिम बंगाल), 20 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से जो भी उम्मीदवार भाजपा से चुनाव लड़ेगा वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कम से कम 50 हजार मतों से पराजित करने में कामयाब रहेगा।

हुगली के चंदननगर में एक रोडशो का नेतृत्व करते हुए अधिकारी ने, जिले के लोगों से सिंगूर आंदोलन के लिए माफी मांगी जिससे टाटा मोटर्स को ऑटोमोबाइल फैक्टरी लगाने की योजना को रद्द करना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा की पिछली सरकार वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार से रोजगार देने समेत कई मायनों में बेहतर थी।

अधिकारी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि नंदीग्राम से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा। वह मैं भी हो सकता हूं या कोई और भी हो सकता है। लेकिन नंदीग्राम से भाजपा का जो भी प्रत्याशी होगा वह ममता बनर्जी को कम से कम 50 हजार मतों से हराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whoever the BJP candidate from Nandigram will defeat Mamta Banerjee by 50 thousand votes: Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे