अजनाला में हुई हिंसक घटना पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो पंजाब सीएम मान ने कहा, आपको गलत जानकारी है, पंजाब में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है

By रुस्तम राणा | Published: February 24, 2023 09:22 PM2023-02-24T21:22:38+5:302023-02-24T21:35:12+5:30

मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे अजनाला घटना पर सवाल किया तो सीएम मान ने कहा कि आपको गलत जानकारी है। पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। 

When the journalist asked questions on the violent incident in Ajnala, Punjab CM Mann replies, you have wrong information, law and order in Punjab is under control | अजनाला में हुई हिंसक घटना पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो पंजाब सीएम मान ने कहा, आपको गलत जानकारी है, पंजाब में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है

अजनाला में हुई हिंसक घटना पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो पंजाब सीएम मान ने कहा, आपको गलत जानकारी है, पंजाब में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है

Highlightsपत्रकार ने पूछा- अजनाला में पुलिस वालों को पीटा गया, लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई?इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, आपको लोगों के पास यहां गलत जानकारी हैइससे पूर्व राज्य के डीजीपी ने अजनाला में हुई हिंसक घटना में 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही

मुंबई: पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को हुई अजनाला थाने में हु हिंसक घटना को लेकर एक जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। दरअसल, मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे अजनाला घटना पर सवाल किया तो सीएम मान ने कहा कि आपको गलत जानकारी है। पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। 

पत्रकार ने अपने सवाल में पूछा, जिस प्रकार पंजाब में हिंसा हुई है। पुलिस वालों को पीटा गया, लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उसके बारे में क्या कुछ कहेंगे? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, आपको लोगों के पास यहां गलत जानकारी है। पंजाब में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। पंजाब पुलिस सक्षम है। 

इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद थे। दरअसल, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

वहीं शुक्रवार को ही पंजाब के डीजीपी ने अजनाला में हुई हिंसक घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को एक ढाल के रूप में इस्तेमाल किया था और पुलिसकर्मियों पर कायरतापूर्ण तरीके से हमला किया था, जिसमें छह लोग घायल हो गए। 

बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के समर्थकों ने लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को हिंसक प्रदर्शन किया और इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड को बंदूकों और तलवारों से तोड़ दिये थे और पुलिस थाना परिसर में हंगामा कर अमृतपाल सिंह ने अपने करीबी तूफान को रिहा करने की सरेआम धमकी थी दी थी।   

Web Title: When the journalist asked questions on the violent incident in Ajnala, Punjab CM Mann replies, you have wrong information, law and order in Punjab is under control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे