जब ‘‘मिन्नाल मुरली’’ के निर्देशक ने गुरु सोमासुंदरम को हॉलीवुड फिल्म ‘‘जोकर’’ देखने की सलाह दी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:50 IST2021-12-27T16:50:34+5:302021-12-27T16:50:34+5:30

When 'Minnal Murali' director advised Guru Somasundaram to watch Hollywood movie 'Joker' | जब ‘‘मिन्नाल मुरली’’ के निर्देशक ने गुरु सोमासुंदरम को हॉलीवुड फिल्म ‘‘जोकर’’ देखने की सलाह दी

जब ‘‘मिन्नाल मुरली’’ के निर्देशक ने गुरु सोमासुंदरम को हॉलीवुड फिल्म ‘‘जोकर’’ देखने की सलाह दी

मुंबई, 27 दिसंबर सुपरहीरो पर आधारित मलयालम फिल्म ‘‘ मिन्नाल मुरली’’ में शिबू (खलनायक)के किरदार के लिए प्रशंसा पा रहे अभिनेता गुरु सोमासुंदरम ने बताया कि फिल्म के निर्देशक बासिल जोसेफ ने उन्हें किरदार में ढलने के लिए हॉलीवुड की फिल्म ‘‘जोकर’’ देखने की सलाह दी थी।

सोमासुंदरम मानते हैं कि वह अमेरिकी फिल्मों के कायल हैं। वह कहते हैं कि निर्देशक की सलाह के बावजूद उन्होंने वर्ष 2019 में जोवाक्विन फीनिक्स अभिनीत फिल्म को नहीं देखने का फैसला किया, क्योंकि वह उससे प्रभावित नहीं होना चाहते थे।

उल्लेखनीय है कि ‘मिन्नाल मुरली’’ दो आम इंसानों की कहानी है जो आकाशीय बिजली से घिर जाते हैं और उसी रात उन्हें महामानव की शक्ति प्राप्त होती है। इनमें से एक सही रास्ते पर और दूसरा गलत रास्ते पर चल पड़ता हैं।

सोमासुंदरम (46) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘शूटिंग शुरू होने से पहले बासिल चाहते थे कि मैं ‘जोकर’ जैसी फिल्मों को देखूं। मैं जोआक्विन फीनिक्स का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन मैंने कभी फिल्म नहीं देखी बल्कि मैंने फैसला किया कि जब तक शूटिंग चलेगी, मैं उनकी फिल्में नहीं देखूंगा क्योंकि मैं अभिनय की पश्चिमी शैली से प्रभावित नहीं होना चाहता था।’’

उन्होंने बताया कि उन्होंने मदुरै में कई पश्चिमी फिल्में सिनेमाहॉल में देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ हॉलीवुड फिल्मों से मुझे विचार मिला है कि खलनायक हमेशा नायक के रास्ते में बाधा उत्पन्न करता है। लेकिन ‘मिन्नाल मुरली’’ में जैशन संभवत: शिबू के लिए कोई बाधा नहीं डालते बल्कि समाज उनके लिए कई बाधा खड़ी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When 'Minnal Murali' director advised Guru Somasundaram to watch Hollywood movie 'Joker'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे