WhatsApp जासूसी: सोनिया गांधी पर जेपी नड्डा का हमला, कहा- यूपीए सरकार के समय प्रणब और वीके सिंह की जासूसी का आदेश किसने दिया था

By भाषा | Updated: November 2, 2019 22:13 IST2019-11-02T22:12:55+5:302019-11-02T22:13:40+5:30

सोनिया ने आरोप लगाया था कि सरकार ने व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।

Whatsapp espionage: JP Nadda's attack on Sonia Gandhi for criticizing the Modi government who ordered the spying of Pranab and VK Singh during the UPA government | WhatsApp जासूसी: सोनिया गांधी पर जेपी नड्डा का हमला, कहा- यूपीए सरकार के समय प्रणब और वीके सिंह की जासूसी का आदेश किसने दिया था

WhatsApp जासूसी: सोनिया गांधी पर जेपी नड्डा का हमला, कहा- यूपीए सरकार के समय प्रणब और वीके सिंह की जासूसी का आदेश किसने दिया था

Highlightsइस पर जवाब देते हुए नड्डा ने ट्वीट किया कि सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर चुकी है। सोनिया गांधी दिल्ली में 10 जनपथ स्थित आवास पर ही रहती हैं।

कथित ऑनलाइन जासूसी को लेकर सरकार की आलोचना करने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि सोनिया को बताना चाहिए कि संप्रग सरकार के समय तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की जासूसी का आदेश किसने दिया था।

सोनिया ने आरोप लगाया था कि सरकार ने व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था। इस पर जवाब देते हुए नड्डा ने ट्वीट किया कि सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को साफ करना चाहिए कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के समय जासूसी का आदेश किसने दिया था। नड्डा ने कहा, ‘‘श्रीमती गांधी क्या देश को बता सकती हैं कि 10 जनपथ पर किसने संप्रग सरकार में मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी और उस समय के सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की जासूसी का आदेश दिया।’’

सोनिया गांधी दिल्ली में 10 जनपथ स्थित आवास पर ही रहती हैं।

Web Title: Whatsapp espionage: JP Nadda's attack on Sonia Gandhi for criticizing the Modi government who ordered the spying of Pranab and VK Singh during the UPA government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे