WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे, अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने दी ये बड़ी जानकारी

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2020 13:06 IST2020-10-25T13:06:09+5:302020-10-25T13:06:09+5:30

WhatsApp ने जानकारी दी है कि अब उसके कुछ यूजर्स को ऐप के इस्तेमाल के लिए पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने कहा है कि ये नया बदलाव Whatsapp Business यूजर्स के लिए है।

WhatsApp Business users will have to pay for use says company in a blog post | WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे, अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने दी ये बड़ी जानकारी

WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे! (फाइल फोटो)

HighlightsWhatsApp ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि अब उसके बिजनेस यूजर्स को एप के इस्तेमाल के लिए पैसे देने होंगेकंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने पैसे इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे

WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है और इसे दुनिया भर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसी रिपोर्ट्स आई है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे।

कंपनी ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने पैसे इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे।

WhatsApp इस्तेमाल के लिए किसे देने होंगे पैसे, जानिए

व्हाट्सएप को करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें आम से लेकर खास लोग भी शामिल हैं। बहरहाल, कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे नहीं देने होंगे। केवल Whatsapp Business यूजर्स को ही इसके इस्तेमाल के लिए पैसों का भुगतान करना होगा।

Whatsapp Business ने इसके लिए 'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'हम अपने बिजनस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए पैसे चार्ज करेंगे।' वैसे कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कितने पैसे लिए जाएंगें।

कंपनी हालांकि अपने आम यूजर्स के लिए फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड टेक्स्ट, विडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को API और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनसेज का भी एक अपडेट दिया था। आपको बता दें कि कंपनी अपने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के ऐसे पेमेंट से जुड़े नीतियों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।

Web Title: WhatsApp Business users will have to pay for use says company in a blog post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे