जो 50 वर्षों में नहीं हो सका वह पांच वर्षों में योगी-मोदी ने कर दिखाया : गडकरी

By भाषा | Updated: December 25, 2021 21:52 IST2021-12-25T21:52:45+5:302021-12-25T21:52:45+5:30

What could not be done in 50 years, Yogi-Modi did it in five years: Gadkari | जो 50 वर्षों में नहीं हो सका वह पांच वर्षों में योगी-मोदी ने कर दिखाया : गडकरी

जो 50 वर्षों में नहीं हो सका वह पांच वर्षों में योगी-मोदी ने कर दिखाया : गडकरी

प्रतापगढ़ (उप्र) 25 दिसंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां 305 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का शिलान्यास किया।

गडकरी ने इस मौके पर दावा किया कि पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कर दिखाया, वह 50 वर्षों में नहीं हो पाया था।

शनिवार को यहां सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ में बाईपास के शिलान्‍यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) में खलबली मची हुई है।

उन्‍होंने कई परियोजनाओं की घोषणा भी की। गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा), सपा और कांग्रेस तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भी ‘कमल’ खिलेगा और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह समेत कई विधायक और नेता मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: What could not be done in 50 years, Yogi-Modi did it in five years: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे