वेस्ट बंगाल के बाद त्रिपुरा में बीजेपी को झटका, भाजपा विधायक आशीष दास सीएम ममता बनर्जी के साथ, कहा-प्रधानमंत्री देखना चाहता हूं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 5, 2021 16:35 IST2021-10-05T16:34:12+5:302021-10-05T16:35:09+5:30

तृणमूल कांग्रेस बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद त्रिपुरा में जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है।

West Bengal Tripura BJP MLA Ashish Das join Trinamool Congress Kolkata attack bjp cm mamata | वेस्ट बंगाल के बाद त्रिपुरा में बीजेपी को झटका, भाजपा विधायक आशीष दास सीएम ममता बनर्जी के साथ, कहा-प्रधानमंत्री देखना चाहता हूं

भवानीपुर के मतदाताओं ने दिखाया कि वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी एक दिन देश की कमान संभालें।

Highlightsपूर्वोत्तर राज्य में लोगों तक पहुंचने के लिए एक अभियान चलाया है।ईंधन के बढ़ते दामों के लिए मोदी की आलोचना भी की।भविष्य में प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी।

कोलकाताः वेस्ट बंगाल के बाद त्रिपुरा में बीजेपी को झटका लगा है। त्रिपुरा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष दास ने पार्टी छोड़ दी है। 2023 में त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव है।

मंगलवार को ममता बनर्जी को बंगाल की ‘मां, माटी, मानुष की असली नेता’ बताया और कहा कि अगर भविष्य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी। ‘‘निजी कारणों’’ से कोलकाता आए दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने समावेशी विकास के मॉडल से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीयों के दिल जीते थे लेकिन वह अपने वादों से लड़खड़ा गए। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने और ईंधन के बढ़ते दामों के लिए मोदी की आलोचना भी की।

 दास ने कहा कि उन्हें मंगलवार को कालीघाट में कुछ ‘‘निजी काम’’ था। कालीघाट इलाके में ही बनर्जी का आवास स्थित है। दास ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष की असली नेता बनी हैं। हाल के भवानीपुर उपचुनाव में उनकी भारी जीत बंगाल के लोगों के बीच उनकी अपार लोकप्रियता का एक और प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा कि भवानीपुर के मतदाताओं ने दिखाया कि वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी एक दिन देश की कमान संभालें। उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत ने उनके आने वाले दिनों में विपक्षी दलों का चेहरा बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।’’ दास ने कहा कि हालांकि बंगाल ने देश की आजादी के लिए संघर्ष में शानदार भूमिका निभायी, लेकिन उसे इतने वर्षों में राजनीतिक क्षेत्र में उतनी पहचान नहीं मिली जिसका वह हकदार था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ममता दीदी प्रधानमंत्री बनती है तो यह बंगालियों के साथ न्याय होगा और दशकों की गलती को ठीक कर देगा। यह सभी बंगालियों के लिए गर्व की बात होगी।

साथ ही इंदिरा गांधी के बाद देश में सत्ता एक महिला संभालेगी।’’ गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद त्रिपुरा में जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। उसने 2023 के विधानसभा चुनावों में वहां बिप्लब देब की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य में लोगों तक पहुंचने के लिए एक अभियान चलाया है।

Web Title: West Bengal Tripura BJP MLA Ashish Das join Trinamool Congress Kolkata attack bjp cm mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे