पश्चिम बंगाल जल्द ही कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक का परीक्षण करेगा

By भाषा | Updated: December 3, 2021 12:47 IST2021-12-03T12:47:53+5:302021-12-03T12:47:53+5:30

West Bengal to test booster dose of anti-Covid-19 vaccine soon | पश्चिम बंगाल जल्द ही कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक का परीक्षण करेगा

पश्चिम बंगाल जल्द ही कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक का परीक्षण करेगा

कोलकाता, तीन दिसंबर पश्चिम बंगाल सरकार महानगर में कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक का जल्द परीक्षण करने की योजना बना रही है और उसने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवहार्यता के परीक्षण शुरू कर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक छह अस्पतालों ने आगे आकर परीक्षणों का हिस्सा बनने की इच्छा जतायी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम शहर में व्यवहार्यता परीक्षण कर रहे हैं जहां हम बूस्टर खुराक का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।’’

‘स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन’, ‘कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड सागर दत्त हॉस्पिटल’ और ‘नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ तीन सरकारी अस्पताल हैं जिन्होंने इस संबंध में रूचि दिखायी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारत के दवा महानियंत्रक को भी पत्र लिखा है और सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।’’ बूस्टर खुराक के परीक्षणों के लिए प्राथमिकता स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के कर्मियों को दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal to test booster dose of anti-Covid-19 vaccine soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे