पश्चिम बंगाल की किशोरी फिरोजाबाद से बरामद, पुलिस ने मुक्त कराया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:07 IST2021-10-28T21:07:37+5:302021-10-28T21:07:37+5:30

West Bengal teenager recovered from Firozabad, freed by police | पश्चिम बंगाल की किशोरी फिरोजाबाद से बरामद, पुलिस ने मुक्त कराया

पश्चिम बंगाल की किशोरी फिरोजाबाद से बरामद, पुलिस ने मुक्त कराया

फिरोजाबाद (उप्र) 28 अक्टूबर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर फिरोजाबाद पुलिस व चाइल्ड लाइन संस्था ने पश्चिम बंगाल की एक किशोरी को बुधवार देर रात यहां मुक्त कराया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि किशोरी एक माह पूर्व पश्चिम बंगाल से फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा कथित रूप से भगा कर लाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पश्चिम बंगाल के जिला दिनाजपुर दक्षिण के थाना गंगारामपुर निवासी एक व्यकति ने 16 वर्षीय बेटी के लापता होने एवं उसके अपहरण का का मामला दर्ज करवाया था । पीड़ित ने इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को भी दिया।

मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर चाइल्डलाइन संस्था फिरोजाबाद के निदेशक डॉ जफर आलम एवं दक्षिण पुलिस प्रभारी द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी युवक 22 वर्षीय अजय कुमार निवासी संत नगर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि इस बीच किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया और उसके परिजनों एवं संबंधित पुलिस को सूचना भेज दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal teenager recovered from Firozabad, freed by police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे