144 वॉर्डों के उम्मीदवार नगर निगम चुनाव में आजमा रहे हैं अपना किस्मत, 23000 कोलकाता पुलिस के तैनाती में हो रहा है केएमसी का चुनाव
By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 09:35 IST2021-12-19T09:30:03+5:302021-12-19T09:35:09+5:30
23000 कोलकाता पुलिस के तैनाती में केएमसी का चुनाव जारी है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं।

144 वॉर्डों के उम्मीदवार नगर निगम चुनाव में आजमा रहे हैं अपना किस्मत, 23000 कोलकाता पुलिस के तैनाती में हो रहा है केएमसी का चुनाव
पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए कुल 144 वॉर्डों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए इसके प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फॅालो करने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक जारी मतदान में किसी भी तरह के हिंसा की बात सामने नहीं आई है। वहीं मतदान पर जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन सांडिल्य ने कहा कि 4,959 मतदान केंद्रों पर अभी मतदान हो रहा है और ये शाम पांच बजे तक चलेगा। बता दें कि राज्य में केएमसी का चुनाव सही से हो इस बात पर पूरा ध्यान रखा गया है।अधिकारियों के मुताबिक, शहर के सभी मतदानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सुरक्षा को चाक चौबंद रखा गया है।
कोलकाता पुलिस के 23000 कर्मी तैनात
केएमसी चुनाव के मद्देनजर 23000 कोलकाता पुलिस को तैनात किया गया है। यही नहीं शहर के खास जगहों पर करीब 200 टेंपोर्री पुलिस चौकियां भी बनाई गई है। इसी के तहत शनिवार से कोलकाता में सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि केएमसी चुनाव और कोरोना के दूसरे वैरिंट को देखते हुए प्रशासन ने यह पाबंदियां लगाई है। वहीं इस चुनाव में कोलकाता पुलिस का साथ देने के लिए कई सिविक वालंटियर को भी लगाया गया है।
बीजेपी ने की थी केंद्रीय सशस्त्र बल की सुरक्षा की मांग
केएमसी चुनाव के होने से पहले भाजपा ने कोलकाता हाई कोर्ट में एक अपील दायर चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र बल की सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने अपील खारिज कर दी थी। बीजेपी का कहना था कि उसके राज्य के पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए वह केंद्रीय सशस्त्र बल द्वारा सुरक्षा की मांग कर रही है। केएमसी के इस चुनाव में सभी पार्टियों से उम्मीदवार उठे हैं लेकिन अगर सीधा टक्कर की बात करें तो केवल टीएमसी और बीजेपी ही आमने सामने दिख रहे हैं।